मध्य प्रदेश के झाबुआ में सामूहिक शादी के कार्यक्रम में कंडोम और<br />गर्भनिरोधक टेबलेट देने का अजीब मामला सामने आया है. मामले के सामने आने<br />के बाद राज्य की शिवराज सिंह सरकार पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है.<br /><br />दरअसल, झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया<br />गया था जिसमें 296 जोड़े सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंधे थे.<br />मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस कार्यकर्म में वर्चुवली हिस्सा लिया था.<br />लेकिन कार्यकर्म में हंगामा उस वक़्त मच गया जब मेकअप किट के अंदर, कंडोम<br />और गर्भनिरोधक कैप्सूल निकले.<br /><br />#MadhyaPradesh #MassMarriage #ShivrajSinghChouhan #Condom #BJP #AbortionPills #Contraceptives #ContraceptivePill #HWNews